Ballia News: रखी गई यज्ञ की आधारशिला
राघवेंद्र सिंह
पुर, बलिया। ग्राम पंचायत पहराजपुर के मौजा छतरसड पूर स्थित मां खिला कि भवानी शक्ति पीठ के प्रांगण में गुरुवार के दिन स्वामी परमेश्वरा नंद सरस्वती जी महाराज ने यज्ञशाला की आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया उसके पश्चात उन्होंने मंदिर प्रांगण में भक्तों को संबोधित करते हुए कहां की यज्ञ व्रत भक्ति यह सब त्याग से ही प्राप्त होती है ।इस महा कलिकाल में मनुष्य के अंदर त्याग की भावना होनी चाहिए तभी हम इस भवसागर से पार हो सकते हैं। इस कलयुग में हर व्यक्ति को प्रभु श्री राम के नाम का स्मरण करना चाहिए तभी जीव को मुक्ति मिल सकती है दान यज्ञ तब करते समय कभी भी अपने अंतर्मन में अहंकार की भावना नहीं होनी चाहिए इससे सब कुछ व्यर्थ हो जाता है इसलिए अपने अंतर्मन में सुविचार रखना चाहिए धर्म के प्रति मर्यादित आचरण करना चाहिए धर्म उसी की रक्षा करता है जो धर्म की रक्षा करता है।